Sunday, 1 January 2017

thumbnail

क्या युवराज सिंह फिर से भारतीय टीम में जगह पा सकेंगे ?


  भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह क्या भारतीय टीम में जगह पाने में कामयाब हो पाएंगे ? यह एक बड़ा सवाल है क्यूंकि अगर भारतीय टीम का प्रदर्शन देखे तो शानदार रहा है , और भारतीय टीम में जगह पाना इतना आसन काम नहीं है | एक से बढ़कर एक धुरंधर युवा बल्लेबाज लाइन में खड़े है | टीम में पुराने खिलाडियों के मुकाबले नए खिलाडी धूम मचा रहे है यही कारण है की भारत के कही स्टार दिग्गजों को लम्बे टाईम से टीम के बहार रहना पड़ा है | इन खिलाडियों में टर्बनेटर हरभजन सिंह , रोहित शर्मा ,झहीर खान और युवराजसिंह जैसे स्टार बल्लेबाज शामिल है |

     युवराज सिंह ने कुछ ही दिनों पहले अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी की है और अब वह टीम में वापसी करने के लिए बेताब है | एक ही ओव्हर में छे सिक्सर लगनेवाले युवराज सिंह सिक्सर को सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है लम्बे  समय से वो भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके है | पर ख़राब पर्फोर्मंस के कारण बहोत सी बार उन्हें टीम के अंदर बहार रहना पड़ा | 
       

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments