इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 सीरिज के लिए के लिए भारतीय स्क्वाड में १९ वर्षीय ऋषभ पंत को शामिल किया गया है | अब देखना होगा के क्या उनको अंतिम ११ खिलाडियों में शामिल किया जाता है या नहीं | अगर ऋषभ पंथ को टीम में शामिल किया जाता है तो खुद को साबित करकर टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका उनके पास है |
ऋषभ पंथ के अगर २०१६ साल में खेले गए रणजी ट्रोफी के आकड़ो पर नजर डाले तो उनका परफोर्मेंस शानदार रहा है | उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ी है वह भी महेज ३२६ गेंदों में (३०८रन्स)|
अब देखना यह है की क्या वो अंतिम ग्यारह में जगह बना पते है या नहीं और अगर मौका मिलाता है तो इस मौके का कितना फायदा उठाने में कामयाब होते है |
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments