Sunday, 22 January 2017

thumbnail

योग गुरु बाबा रामदेव का कपिल शर्मा के साथ बेस्ट कॉमेडी शो !

 
  कल योगगुरु बाबा रामदेव और हस्यगुरु कापली शर्मा को एक ही स्टेज देखने का मौका दर्शकों को मिला | योग गुरु बाबा रामदेव ने कॉमेडी शो में योग के पाठ पढाये तो वही हसी के गुब्बारे फोड़ फोड़ कर सब का दिल जित लिया | आप सभी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो तो देखते ही होंगे पर अगर आपने कपिल शर्मा के शो में बाबा रामदेव का योग नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा | आप अगर इस एपिसोड को देखोगे तो बाबा रामदेव के खुल के कोमेडी करने के अंदाज को जान पावोगे | योग में हस्ययोग का महत्त्व अगर आपको जानना है तो यह एडिसोद एक बार फिर से देखे | 


 देखिये योग गुरु बाबा रामदेव का हास्य योग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के संग |

 

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments