Saturday, 7 January 2017

thumbnail

रोहित शर्मा ने टीम में शामिल न किये जाने पर उठ रही अफावओं पर डाला परदा कहा : मै अनफिट हु |

 
           इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा को टीम में शामिल न किए जाने जो अफवाए आ रही थी उनपर पर्दा डाला है | रोहित शर्मा ने ट्विटर के जरिए यह स्पष्ट किया है के वो अभी तक फिट नहीं है |

                   शुक्रवार को भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज के लिए चयन किया गया  जिसमें रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया इस वजह से पर कई सारी अफवाए फ़ैल रही थी |  उनके जवाब नहीं रोहित शर्मा ने खुद ही अपनी ट्विटर अकाउंट के जरिए यह स्पष्ट किया कि वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 और वनडे मैच के लिए पूरी तरह से ठीक नहीं है | और वह फरवरी  में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जानेवाले चार मैचों की श्रृंखला के लिए तैयारी कर रहे हैं |

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments