क्या आपका ज्यादातर
समय फेसबुक पर जा रहा है ? क्या आप को आपका टाईम खानेवाला फेसबुक खाता बंद करना है ? हम आपको बताते है की
आप फेसबुक खाता पर्मनंटली डिलीट कैसे कर सकते है|
आपको
फेसबुक खाता पर्मनंट बंद करने के लिए आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप से निचे दी गयी
प्रोसेस को फ़ॉलो करना होगा |
१) पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करे|
२) अब जहा
वेब एड्रेस इंटर किया जाता है वहा पर www.facebook.com/help/delete_account टाईप करे या इसी लिंक पर क्लीक करकर भी आप सीधे फेसबुक के डिलीट पेज पर पहुंच
जायेंगे |
३) वहापर आपको डिलीट (Delete my account )ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लीक करना है |
४) इसके बाद आपके लैपटॉप/कम्प्यूटर में एक नयी विंडो खुलेगी
जिसमे ऊपर आपको आपके अकाउंट का पासवर्ड इंटर करना
है और निचे आपको पिक्स में दिखाए गये अक्षरों को सही से लिख कर के ओके बटन पर क्लिक करना है |
५) ओके बटन पर क्लिक करने के बाद आपके कम्प्युटर स्क्रीन पर निचे दिखाईं गयी विंडो खुलेगी |
६) डिलीट बटन पर क्लिक करते ही आपका खाता डिलीट के लिए रखा
जाएगा |
पर ध्यान रहे की आपका अकाउंट १४ दिनों तक डीएक्टिवेट मोड़ पर रखा जायेगा इसी
बिच में अगर आपका मन बदल गया तो आप दोबारा लोग इन करकर फेसबुक अकाउंट चालू कर सकते
है , और अगर आप १४ दिनों तक किसी बी प्रकार से आपके अकाउंट में लॉग इन नहीं करते
तो आपका खाता फेसबुक से पर्मनंटली हटा दिया जायेगा मतलब पूरी तरह से डिलीट कर दिया
जायेगा फिर आप किसी भी तरह से डिलीट किये गए अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकते |
अगर आप १४ दिनों के अंदर फिर सेफेसबुक परलॉग इन करते है तो आपके पास
दोऑप्शन होंगे एक तोफेसबुक डिलीशन जरी रखे या कैन्सल करके फिर से फेसबुक
चलाये |
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments